दुमका। शहर के नगर थाना क्षेत्र के आदित्य इंटरप्राइजेज के निर्माणाधीन भवन के चौथे तल्ले में कर्मी ने फांसी लगा जान दे दी। मृतक कार्तिक पाल(22) मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर गांव निवासी था।

जानकारी के अनुसार आदित्या इंटरप्राइजेज के संचालक संतोष साह है। निर्माणाधीन भवन में मोमबत्ती, हाथ का पंखा और ऑक्सीजन प्लांट होता है। इसी काम को कार्तिक निर्माणाधीन भवन में रहकर करता था। दो दिन पूर्व ही सबसे निचले तल्ले पर रहने वाले संचालक संतोष परिवार के साथ अपने रिश्तेदार बिहार के कटिहार गए थे। युवक की आत्महत्या की सूचना एक अन्य कर्मी ने संचालक और पुलिस को दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version