अररिया। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान को लेकर फारबिसगंज में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।

नगर परिषद प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के तहत निकाली गई प्रभात फेरी सुभाष चौक से राम मनोहर लोहिया पथ स्थित दुर्गा मंदिर तक निकाली गई।जिसमे फारबिसगंज के एसडीएम शैलजा पांडे,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार,मुख्य पार्षद वीणा देवी,नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

मौके पर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो,इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं से अपील की जा रही है।शहरी और ग्रामीण सभी इलाकों में विविध कार्यक्रम के जरिए लोकतंत्र को मजबूती को लेकर निर्भीक और निष्पक्ष मतदान को लेकर अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version