रांची। BJP की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। प्रदीप वर्मा को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक लेटर जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। लेटर में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा के चुनाव के लिए डॉ० प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि प्रदीप वर्मा बीजेपी प्रदेश महामंत्री हैं।