अभिनेत्री ने पैसे वापस करने के लिए दिये पांच चेक
2 करोड़, 75 लाख करेंगी वापस
रांची। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को चेक बाउंस से जुड़े मामले में आरोपी अभिनेत्री अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच रांची सिविल कोर्ट में मध्यस्थता के माध्यम से एग्रीमेंट हुआ। इसमें पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपये का चेक से भुगतान अमीषा पटेल की ओर से शिकायतकर्ता को किया गया।
दोनों पक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े। इस दौरान झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सह हाइकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने भी उनसे बातचीत की। दोनों पक्षों के बीच 2 करोड़ 75 लाख देने का समझौता हुआ है। पहली किस्त के रूप में 20 लाख का भुगतान हुआ। वहीं, दूसरी किस्त में 50 लाख, तीसरी किस्त 70 लाख, चौथी किस्त 62 लाख और अंतिम रूप में 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रुपये का भुगतान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को होना है। पूर्व में अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता को 11 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था।
दरअसल, फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने ढाई करोड़ रुपया लिया था। पैसा वापसी के लिए जो चेक अमीषा पटेल की ओर से दिया गया, वह बाउंस कर गया था। अजय कुमार सिंह के द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिया। कोर्ट ने मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ 7 अप्रैल 2023 को वारंट जारी किया था, जिसके बाद उन्होंने 17 जून को कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ली थी। कोर्ट में रांची के फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह की ओर से 29 मार्च 2019 को अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर पर धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज कराया गया। आरोप था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ की राशि प्राप्त करके म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया।
चेक बाउंस मामला: अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के बीच समझौता
Previous ArticlePradip Verma बने BJP से राज्यसभा उम्मीदवार
Next Article लोहरदगा में स्वास्थ्य आरोग्य दूतों को किया सम्मानित
Related Posts
Add A Comment