-रेलवे,सड़क व इथेनाॅल प्लांट से जुड़ी परियोजना का करेंगे शिलान्यास व उद्धाटन

पूर्वी चंपारण। छह मार्च को बिहार के चंपारण पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर बिहार के चंपारण और उससे सटे यूपी को रेलवे, सड़क, उद्योग समेत कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। बेतिया के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में चार हजार करोड़ की रेलवे के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे,जिसमे मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर गोरखपुर रेल विद्युतीकरण,मुजफ्फरपुर-वाल्मिकी नगर रेललाइन दोहरीकरण का उद्घाटन शामिल है।इस दौरान पीएम थारू जनजाति बहुल क्षेत्र नरकटियागंज-गौनाहा रेल सेवा की भी शुरुआत कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि यह रेल लाइन थरूहट और नेपाल को सीधे चंपारण से जोड़ेगी। कार्यक्रम में पीएम मोदी चार आरओबी का भी उद्घाटन करेगे,साथ ही अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला भी रख सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम चंपारण के ऐतिहासिक शहर बेतिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक स्टेशन बनाने के लिए शिलान्यास कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पीएम कार्यक्रम में सिलीगुड़ी-बेतिया-गोरखपुर ग्रीन कोरिडोर, पटना-बेतिया फोरलेन एनएच, सेवरही-पखनाहा-भरपटिया फोरलेन एनएच का जगदीशपुर के पास से निकलकर भरपटिया बाइपास समेत निर्माण की आधारशिला रख सकते हैं।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुगौली और लौरिया चीनी मिल में मक्के और धान से इथेनॉल बनाने के 256 करोड की योजना का भी शिलान्यास करेगे।इस योजना के शुरू होने से चंपारण के किसानों की आमदनी और यहां रोजगार के भरपूर अवसर पैदा होंगे।

बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल सुगौली चीनी मिल के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित व रेलवे के अधिकारियो ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version