कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) उत्तर बंगाल के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस माह यह उनकी तीसरी पश्चिम बंगाल की यात्रा होगी। प्रधानमंत्री सिलीगुड़ी में 4500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री भाजपा की रैली को भी संबोधित करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी रेलवे लाइन विद्युतीकरण की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनसे उत्तरी पश्चिमी बंगाल और आसपास के क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में 3100 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सिलीगुड़ी के कवाखाली मैदान में रैली को भी संबोधित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version