नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मार्च को श्रीनगर जाएंगे और ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

वह जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का कार्यक्रम राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ जम्मू-कश्मीर में लगभग 2.5 लाख किसानों को दक्ष किसान पोर्टल के माध्यम से कौशल विकास से लैस करेगा। कार्यक्रम के तहत लगभग 2 हजार किसान खिदमत घर भी स्थापित किये जायेंगे।

पर्यटन क्षेत्र को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत 1400 करोड़ रुपये से अधिक की 52 पर्यटन क्षेत्र परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री ‘हज़रतबल तीर्थस्थल के एकीकृत विकास’ श्रीनगर की परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री चुनौती आधारित गंतव्य विकास योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री ‘देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा कैंपेन’ लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version