पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अपराहन ढाई बजे औरंगाबाद के रतनुआ स्थित मैदान में आने वाले है। कार्यक्रम में आए महिला एवं पुरुषों का उत्साह चरम पर है और जमकर अबकी पर 400 पर तथा मोदी मोदी के नारे लगा कर पूरे कार्यक्रम स्थल को मोदी मय कर दिया।

प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने लगी है। यहां प्रधानमंत्री 21 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने वाले है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपी खुद कार्यक्रम स्थल की मॉनिटरिंग कर रही हैं। इस कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर सात एसपी रैंक के अधिकारी लगे हुए हैं।

कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कई केंद्रीय मंत्री मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version