बरहरवा (साहिबगंज)। झारखंड की राजमहल लोकसभा सीट से सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को दिशोम गुरु और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मुलाकात के बाद सांसद विजय हांसदा ने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्षों का प्रतीक है। हमारे लिए वह हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनके पद चिह्नों पर चलना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु ने उन्हें सफलता का मंत्र दिया।