रांची। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल होने के बाद शनिवार को रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस और झामुमो के कार्यकर्ताओं के साथ साथ उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। रामटहल चौधरी के पहुंचने से पहले ही ढोल नगाड़े के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और रामटहल चौधरी जिंदाबाद का नारा लगाये।

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने उन्हें जो सम्मान दिया है वह उसका स्वागत करते हैं। वहीं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि रामटहल चौधरी ओबीसी समाज के बड़े नेता हैं। रांची से वे कई बार सांसद रह चुके हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी में उनके शामिल होने से कहीं ना कहीं कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

वहीं पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि पार्टी के तरफ से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी उसे वह बखूबी निभाएंगे। टिकट मिलने के सवाल पर रामटहल चौधरी ने कहा कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उसे वह एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह निभाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version