रांची। फ्लाईओवर निर्माण के चलते बदहाल रातू रोड सड़क को चकाचक करने का काम शुरू कर दिया गया है। लगभग एक साल से पिस्का मोड़ से रातू रोड- किशोरी सिंह यादव चौक से नागाबाबा खटाल के आगे तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से दोनों ओर की सड़क खराब हो गयी है। मेंटेनेंस के अभाव में कई जगह सड़कों में गड्ढे हो गये हैं। बारिश में जलजमाव भी हो जाता है। अक्सर दो पहिया वाहन वाले इसमें गिरते रहते हैं।
ऐसे में अब एनएचएआई ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य के साथ-साथ रातू रोड को बनाने का काम भी शुरू किया है। अभी पुरानी सड़क को उखाड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पहले से बनी सड़क को पूरी तरह से उखाड़ लेने के बाद इसे फिर से बनाने का काम किया जायेगा। पिस्का मोड़ के आसपास इसपर काम भी लगा दिया गया है।
इटकी रोड के काम में तेजी
लगभग 3 किमी लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर का एक हिस्सा इटकी रोड से भी जुडेगा। ऐसे में पिस्का मोड़ से करीब आधा किमी तक इटकी रोड में फ्लाईओवर का स्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। इस वजह से इटकी रोड भी कई जगह खराब हो गयी थी। एनएचएआई ने यहां पर भी रोड बनाने का काम प्रारंभ किया है। कालीकरण का काम भी हो गया है। बता दें कि इस एलिवेटेड कॉरिडोर को केसीसी बिल्डकॉन बना रहा है।