सहरसा। स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड प्रथम व डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्राधपकों के सम्मान में फ्रेशर्स पार्टी 2023-24 का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घघाटन ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ बसंत कुमार मिश्रा ,प्राध्यापक प्रमुख डाॅ प्रियंका पांडेय ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर महाविद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चेयरमैन को पाग, चादर व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया गया। पंडित मोहन ठाकुर के निर्देशन में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।
फ्रेशर्स पार्टी में महाविद्यालय के बीएड व डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक / छात्राध्यापिकाओं ने कैट वाॅक, सिंगिग व डांसिंग के साथ क्विज प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूब धमाल मचाया। जिसका सभी दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। कैट वॉक में जहां अपने अपने परिधान में सजे महाविद्यालय के छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओं ने रैंप पर चलते हुए उतनी उपस्थिति से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं गीत व खुबसूरत नृत्य की प्रस्तुति से प्रतिभागियों ने धमाल मचा दिया। प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता के बाद चारों राउंड के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिस ईस्ट एन वेस्ट व मिस्टर ईस्ट एन वेस्ट 2023-24 के ताज का मंच से चेयरमैन ने जैसे ही घोषणा किया बहुउद्देशीय सभागार में दर्शक दिॅघा से छात्राध्यापकों ने तालियों की गड़ गड़ाहट से मिस्टर व मिस ईस्ट एन वेस्ट का स्वागत व अभिनंदन किया। मिस्टर व मिस ईस्ट एन वेस्ट के लिए चार राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाओं ने कैट वॉक , नृत्य, संगीत की एक पर एक से बढ़कर एक खुबसूरत प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
प्रतियोगिता के अंतिम निर्णायक राउंड में सामान्य ज्ञान व आक्यु टेस्ट के आधार पर इस साल के लिए मिस्टर व मिस ईस्ट एन वेस्ट के किताब की घोषणा हुई, जिसमें मिस्टर ईस्ट एन वेस्ट के विनर के लिए सत्यम कुमार सिंह व मिस ईस्ट एन वेस्ट के लिए सौम्या स्नेहा को चुना गया।वही इस प्रतियोगिता में रनर रहे उप विजेता यस कुमार व खुशी गुप्ता सफल रही।काॅलेज के प्राध्यापक सह जन सम्पर्क पदाधिकारी अभय कुमार मनोज के सफल संचालन में आयोजित मिस्टर व मिस ईस्ट एन वेस्ट के लिए चार राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाओं ने कैट वॉक,नृत्य, संगीत की