देवघर में विहिप कार्यसमिति की बैठक
देवघर। विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक में क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल ने कहा कि विहिप के 60 वर्ष पूर्ण होने पर सभी जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर समिति गठन कर लिया जायेगा। कहा कि देश में सीएए लागू किया गया, जो स्वागतयोग्य है। भगवान पुरुषोत्तम श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से हिंदुओं का स्वाभिमान जगा है। आज सनातन परंपरा विश्व को शांति का संदेश देकर विश्व के अनेक देशों के लोगों के मन में अपना स्थान बनाया है। प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने छह माह के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
विहिप के देवघर जिलाध्यक्ष डॉ राजीव पांडेय ने पवित्र भूमि देवघर के आराध्य स्थलों के परिचय कराया। प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा कि जिहाद और धर्मांतरण झारखंड का बड़ा चिंतनीय विषय है। इसका स्थायी समाधान समाज सेवा, शिक्षा के साथ संस्कार दृढ़ीकरण की गति देकर किया जा सकता है। कहा कि हलाल इकोनॉमी के द्वारा देश के करोड़ों हिंदुओं को हल प्रमाण पत्र देने के नाम पर वसूली हो रही है, जिस पैसे का उपयोग देश के अंदर जिहाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने में खर्च किया जा रहा है।
प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, स्वामी अचिंत्य चैतन्य, आनंद पांडेय, डॉ बीरेंद्र साहू, तिलक राज मंगलम, गंगा प्रसाद यादव, सुभाष नेत्रगवांकर, मनोज पोद्दार, रामनरेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से हिंदुओं का स्वाभिमान जगा : वीरेंद्र विमल
Previous Articleपरिवारवादी पार्टियों से लोगों का हो रहा मोहभंग: आदित्य साहू
Related Posts
Add A Comment