लोहरदगा। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा, सहायक समादेस्टा सीआरपीएफ 158/सी एवं थाना प्रभारी, सेरेंगदाग के नेतृत्व में शुक्रवार को नक्सलियों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान सेरेंगदाग थाना के ग्राम मुंगो, जवाल, तुरियाडीह, दुंदरू, हुंडी, जुरनी, पीरतोल, हेनहे, चपरोंग, मनहेपात तथा गमहरिया के सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाया गया।
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा ग्रामीणों से मिले एवम ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है। आपके क्षेत्र के विकास के लिए हम सदैव तत्पर हैं। उन्होंने उग्रवादियों का आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग मुख्य धारा से भटक गए हैं वैसे लोग मुख्य धारा में वापस लौटे नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। एसपी ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। बेटियों को भी नियमित रूप से स्कूल कालेज भेजें। सभी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव होना है सभी लोग निश्चित रूप से मतदान करें।
अभियान के क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु पोलिंग बूथ का निरीक्षण भी किया गया । इसी क्रम में ग्राम जूरनी के ग्रामीणों एवं बच्चों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बैग, कोपी, स्टूमेंट बॉक्स, ग्रामीणों के बीच कंबल एवम आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।