रांची। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता-2023 (Post Graduate Trained Teacher Competitive-PGT) के अर्थशास्त्र, गणित, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास और कॉमर्स का रिजल्ट जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थी आज मंगलवार को राजभवन के पास धरने पर बैठे हैं। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने  18 अगस्त से 10 सितंबर तक JSSC-PGT की परीक्षा ली थी. जारी कैलेंडर के अनुसार, रिजल्ट जारी करने के बाद छात्रों की नियुक्ति नवंबर में ही हो जानी थी। लेकिन अब तक केवल चार विषयों के रिजल्ट ही जारी किये गये हैं। सात विषयों के परिणाम अब तक जारी नहीं हुये हैं।

जब परीक्षा एक साथ ली, फिर रिजल्ट क्यों अलग-अलग हो रहा जारी

धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि जिन चार विषयों का रिजल्ट जारी हुआ है, उनको 7 मार्च को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। जब विज्ञापन एक साथ निकाला गया तो परीक्षा एक साथ हुयी। फिर रिजल्ट अलग-अलग जारी  क्यों किया जा रहा है. अभ्यर्थियों ने बताया कि रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर वो विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और जेएसएससी कार्यालय जा चुके हैं। लेकिन सभी ने सिर्फ आश्वासन दिया गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक रिजल्ट जारी नहीं होता है, तब तक हम लोग राज भवन के सामने धरने पर बैठे रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version