रांची। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता के दौरान वारंट, कुर्की के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले जिले के 11 थाना प्रभारियों पर विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की है। इन थाना प्रभारियों में सदर थाना, लोअर बाजार थाना, हिंदपीढ़ी थाना, नगड़ी थाना, रातू थाना, बुढ़मू थाना, चान्हो थाना, बेड़ो थाना, कांके थाना, नामकुम थाना और बरियातू थाना शामिल है।
Related Posts
Add A Comment