सभी 14 सीट पर जीत को लेकर हुई चर्चा
रांची। लोकसभा चुनाव से पहले सभी सीटों पर जीत की रणनीति तैयार करने के लिए आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो ने BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी मौजूद थे। बता दें ये मुलाकात बाबूलाल मरांडी के आवास पर हुयी।
सुदेश महतो ने बैठक में हुई चर्चा को लेकर दिया बयान
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि पार्लियामेंट इलेक्शन है और घटक दल हमारा कमिटममेंट है और सहियोगियों का भी कि राज्य के सभी 14 लोकसभा को पार्टी के पक्ष में, एनडीए के पक्ष में लाना है और एक बड़ी जीत दिलानी है। इसी संदर्भ में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विचारों का आदान प्रदान, चुनाव लड़ने की रणनीति, ये सारे कर्मबद्द रूप से चलेगें। गिरिडीह सीट पर प्रत्याशी के घोषणा को लेकर सुदेश महतो ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक कल है 29 मार्च उसके बाद घोषणा हो जाएगी।
29 मार्च को होनी है आजसू के संसदीय बोर्ड की बैठक
लोकसभा चुनाव में झारखडं से एनडीए फोल्डर में मौजूद आजसू आगामी 29 मार्च को सुबह 10 बजे से संसदीय बोर्ड की बैठक करने जा रही है। इसी दिन आजसू के हिस्से में आई गिरिडीह सीट की औपचारिक घोषणा भी हो जायेगी। बता दें आजसू वर्तमाण सांसद चद्रप्रकाश चौधरी को फिर से मौका देने जा रही है, ऐसी चर्चा है। BJP झारखंड में अपने सभी उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। बस गिरिडीह सीट जो आजसू के खाते में है उसकी घोषणा 29 मार्च को हो जायेगी।