दुमका। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पंकज मित्तल शुक्रवार को बासुकीनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने पैतृक पंडा के सानिध्य में सपरिवार पूजा-अर्चना की। फौजदारी नाथ के पूजनोपरांत माता पार्वती, काली एवं बगलामुखी मंदिर में जाकर मत्था टेका। समस्त धार्मिक अनुष्ठान के अंत में बाबा बासुकीनाथ एवं माता पार्वती की आरती उतारी गई। इसके बाद न्यास परिषद बासुकीनाथ ने न्यायमूर्ति को फौजदारी नाथ का एक फोटो भेंट किया।

जस्टिस के आगमन के मद्देनजर तीर्थ नगरी को अभेद सुरक्षा किले में तब्दील कर दिया गया था। मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र की करीने से सफाई की गई थी। जिला एवं स्थानीय प्रशासन बासुकीनाथ से जस्टिस के रवानगी तक मुस्तैद रहे। यहां उन्हें वन विभाग के अतिथि शाला में गार्ड ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर डीसी अंजनेयुल दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीजे वन रमेश चंद्र, रजिस्टार विजय यादव, एसडीओ अजय कुमार रजक, एससीडीपीओ जरमुंडी संतोष कुमार, मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा, थाना प्रभारी सत्यम कुमार, कोर्ट नाजीर शंकर प्रसाद, हेड क्लर्क अनिल कुमार राय, बालेंदु शेखर एवं परमेश उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version