जमशेदपुर। जमशेदपुर की टेल्को थाना पुलिस ने शनिवार को मिलेनियम पार्क के नजदीक ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपितों के पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक बाइक सहित अन्य समान बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपित में गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू बस्ती घोड़ाबंधा निवासी संजय गोराई और बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानदीप स्कूल के नजदीक रहने वाला राजेश तन्तुबाई शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि टेल्को थाना क्षेत्र के मिलेनियम पार्क के समीप साई मंदिर के पास दो लड़के ब्राउन शुगर की ब्रिकी कर रहे है। सूचना छापेमारी दल मौके पर पहुंच संजय गोराई एवं राजेश तंतुबाई को 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकडा। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार मूल्य 5000 रुपये है। इस संबंध में टेल्को थाना (कांड सं0-27/24) में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।