पूर्वी चम्पारण। आसन्न लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर किये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान चकिया और पीपरा थाना पुलिस ने एन.एच.-27, चाप चौक पर एक पिकअप से चोरी के 7 क्विंटल 35 किलोग्राम बिजली तार एवं 1 क्विंटल 85 किलेग्राम एगंल को बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है
पकड़े गये लोगों में मुफसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया निवासी राजू सहनी व विकास कुमार है।इस संदर्भ में पिपरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।