पलामू। जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत कादल कुर्मी गांव की दो बच्चियों की मौत नहाने के दौरान कोयल नदी में डूबने से हो गई। इस घटना से गांव में खुशी, उल्लास व रंगों का पर्व होली गम में तब्दील हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए शवों को निकाल लिया।

ग्रामीणों के अनुसार गांव के 5-6 बच्चे कादलकुर्मी पंचायत सचिवालय के पास कोयल नदी में स्नान करने गए थे, जिसमें दो बच्चियों की मौत गहरे पानी में जाने से हो गई। अन्य बच्चे किसी तरह बच कर निकलने में कामयाब रहे। मृत बच्चियों की पहचान प्रिया कुमारी (9) और रूबी कुमारी (8) के रूप में हुई है।

मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी के निर्देश पर एएसआई सुबीर किस्कू ने घटनास्थल पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। इस घटना से गांव में होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। मृतकों के घर कोहराम मचा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version