पटना। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने शिवरात्रि के दिन शुक्रवार को शिव की बरात के साथ प्राचीन बाबा पतालेश्वर नाथ मंदिर से हाजीपुर शहर में भ्रमण किया।

हाजीपुर में महाशिवरात्रि पर यहां से निकलने वाली शिव बरात की रौनक देखने वाली होती है। वैशाली ही नहीं आसपास के कई जिलों से लाखों की संख्या में लोग हाजीपुर में शिव बरात देखने आते है। शिव बारात में पुराणों में उल्लिखित शिव बारात कि पूरी झलक देखने को मिलती है।

पतालेश्वर मन्दिर से लेकर लगभग चार किलोमीटर का सफर को तय करने 7 से 8 घंटे का समय लगता है। पिछले 30 वर्षों से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर के इस शिव बारात की परम्परा से जुड़े हैं। विधायक, सांसद या मंत्री बनने के बावजूद भी वे कहीं रहे शिवरात्रि के दिन शिव बारात में जरूर पहुंचते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version