कोडरमा। कोडरमा लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर खींचतान शरू हो गयी है। बीजेपी छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा ज्वॉइन करने वाले पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि विनोद सिंह को माले ने प्रत्याशी बनाया है। इंडिया गठबंधन ने नहीं चुना। उन्होंने कहा कि उनको झामुमो ने कोडरमा सीट से चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया था। कहा जाता है कि जेपी वर्मा, इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो के टिकट पर कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। अब, माले ने यहां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में विनोद सिंह के नाम का एलान किया है, वहीं, झामुमो ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है।

इंडिया गठबंधन ने निर्णय नहीं लिया है
मीडिया से मुखातिब प्रो जेपी वर्मा ने कहा कि विनोद सिंह को कोडरमा से प्रत्याशी बनाना माले का फैसला है। इंडिया गठबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है कि हेमंत है तो हिम्मत है। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मैं कोडरमा में झामुमो के सिंबल पर चुनाव लडूंगा। मैं उसकी तैयारी कर रहा हूं। हेमंत सोरेन ने मुझसे कहा था कि आप कोडरमा से चुनाव जीत कर जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।

कोडरमा से झामुमो के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे
प्रो जेपी वर्मा ने कहा कि हेमंत सोरेन के वादे पर केवल मुझे नहीं, बल्कि कोडरमा की जनता को भी भरोसा है। उन्होंने कहा कि मैं झामुमो के टिकट पर हर हाल में कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा। गौरतलब है कि हाल ही में माले ने बगोदर के मौजूदा विधायक विनोद सिंह को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version