अररिया। बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

सदर एसडीओ अनिकेत कुमार,सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीईओ और डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन समेत कई सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समेत स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

रैली में शामिल लोग मतदान और मतदाता जागरूकता को लेकर स्लोगन लिखे तख्तियां पकड़े हुए थे।मतदाता जागरूकता रैली की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार के कंधे पर थी।रैली को लेकर डीएम इनायत खान ने पहले ही निर्देशित किया था कि रैली के दौरान ऐसा कोई नारा, बैनर इत्यादि का प्रयोग नहीं की जाएगी,जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।मौके पर समाहरणालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।जहां कला जत्था की टीम ने नुक्कड़ नाटक और गीतों का गायन कर अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version