रांची। राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित हिनू इलाके में यूको बैंक के पास सोमवार सुबह दीवार गिरने से दो बच्चों की दबने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि बच्चे काफी देर तक दीवार के नीचे दबे रहे, जिसके कारण मौत हो गई।
इस मामले को लेकर डोरंडा थानेदार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माण के लिए यहां काम चल रहा था। बारिश होने की वजह से अचानक दीवार गिर गयी। दीवार के नीचे दो बच्चे दब गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।