रांची। योग-नेचुरोपैथी विभाग सरला बिरला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता उमंग 2024 का समापन विवि परिसर में हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो गोपाल पाठक और विशिष्ट अतिथि प्रो नीलिमा पाठक उपस्थित हुए।
प्रो गोपाल पाठक ने योग के महत्व और इसकी विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को इसे प्रतिदिन के अभ्यास में शामिल करने और इसे जन जागरण के तौर पर प्रचार करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि प्रो नीलिमा पाठक ने कर्मो में कुशलता को ही योग का पर्याय बताया। साथ ही उन्होंने अच्छी सोच और अच्छे कर्मों की उपयोगिता पर जोर दिया।
प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ राधा माधव झा और
धन्यवाद ज्ञापन अंजना कुमारी सिंह ने दिया। शांति पाठ डॉ अर्चना मौर्या ने किया। इस अवसर पर विवि के अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, डॉ कुमारी सपना, दीपशिखा पांडेय, पंकज केसरी उपस्थित थे। प्रतिकुलाधिपति विजय कुमार दलान और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामना प्रेषित की।
Previous Articleबेरोजगारी भत्ता का वादा भूल चुकी ठगबंधन सरकार : रमाकांत महतो
Next Article खूंटी में चला घर-घर मतदाता जागरुकता अभियान