रांची। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने बुधवार को चम्पाई सरकार पर बड़ा निशाना साधा। रमाकांत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य के झामुमो कांग्रेस राजद ठगबंधन ने राज्य के युवाओं के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी, नहीं तो बेरोजगारी भत्ता और नहीं तो इस्तीफा का वादा किया था।

महतो ने कहा कि पूर्ववर्ती हेमंत सरकार ने न तो युवाओं को नौकरी दी और न बेरोजगारी भत्ता। उन्होंने कहा कि भले हेमंत सोरेन का इस्तीफा भ्रष्टाचार के कारण हुआ लेकिन कहीं न कहीं उसमें युवाओं की आह भी शामिल है। चम्पाई सरकार भी युवाओं को रोज ठग रही। आज तक जेएससीसी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच का आदेश राज्य सरकार ने नहीं दिया।

महतो ने कहा कि चम्पाई सरकार की नजरों में भी युवाओं का कोई कद्र नहीं। यह सरकार सर्वजन पेंशन योजना का ढिंढोरा पीट रही जबकि पेंशन की योजनाएं बहुत पहले से लागू है। उन्होंने कहा कि यह सरकार बेरोजगारी भत्ता के बारे में कोई विचार नहीं कर रही। युवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे लेकिन नौकरियों को बेचा जा रहा। परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही। उन्होंने कहा कि चम्पाई सरकार भी युवाओं को पेंशन के उम्र तक इंतजार कराना चाहती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version