धनबाद। धनबाद कोर्ट परिसर में सोमवार की दोपहर वकीलों ने जमकर बवाल काटा। दरअसल, जमीन विवाद में एक व्यक्ति ने एक वकील की पिटाई कर दी, जिसके बाद वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद वकील शांत हुए।

घटना के संबंध में पीड़ित वकील परिमल आचार्य ने कहा कि धनबाद के बलियापुर स्थित एक तीन एकड़ चार डिसमिल पुस्तैनी जमीन को लेकर उनका रवि रंजन वर्मा से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर रवि रंजन ने अधिवक्ता का पीछा कर उनके साथ कई बार मारपीट करने की भी कोशिश की। साथ ही फोन पर भी उन्हें धमकाया, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने धनबाद बार एसोसिएशन को भी दिया था।

आज जब पीड़ित अधिवक्ता परिमल आचार्य कोर्ट में काम कर रहे थे, उसी वक्त आरोपित रवि रंजन वहां पहुंचा और उनके साथ मारपीट करने लगा। अधिवक्ता के साथ मारपीट होता देख उनके साथी वकीलों ने आरोपित को पकड़ लिया और हंगामा करने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद वकील शांत हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version