पूर्वी चंपारण। जिले के छौड़ादानो अंचल के दरपा थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

एफआईआर सीओ सह सेक्टर 8 के पदाधिकारी सुधीर कुमार यादव के आवेदन पर दर्ज किया गया। बताया गया कि एफआईआर मनीष कश्यप व नरकटिया गांव निवासी प्रकाश साह सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि करते दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि सूचना मिली कि मनीष कश्यप नरकटिया बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करने आने वाले है। इसके बाद वहां पहुंचने पर देखा गया कि दो गाड़ी में 10 लोगों के साथ मनीष कश्यप वहां पहुंचे और लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील करने लगे। इस दौरान वहां 250 से 300 लोग जमा हो गए। जब उनसे सभा करने का वैध अनुमति के बारे में पूछा गया तो उन्होने कोई आदेश नहीं दिखाया।

इसके बाद सीओ के आवेदन पर उनके उपर मामला दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है,कि मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि उन्होने सीट की घोषणा नहीं की है,लेकिन माना जा रहा है कि वह अपने गृह क्षेत्र पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ सकते हैं। किस दल से वह उम्मीदवार होंगे, इसको लेकर भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है,लेकिन माना जा रहा है कि अगर उनको बीजेपी से टिकट नहीं मिलेगा तो वह निर्दलीय ही ताल ठोकेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version