चतरा। मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अंकित गुप्ता की रिम्स में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद शहर में तनाव का माहौल है। हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये हैं और मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने शहर की दुकानों को भी बंद करा दिया है।

पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर मामले को शांत कराने में जुटी है। इधर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

मामले को लेकर एसपी विकास पांडेय ने एसआईटी का गठन किया है। एएसपी अभियान के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

पुरानी रंजिश में एक युवक को सात-आठ लोगों ने मिलकर पीटा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सात से आठ युवकों ने मिलकर पुरानी रंजिश में एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

यह घटना सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के समीप हुई। जहां स्कूटी से घर जा रहे अंकित गुप्ता पर पहले से घात लगाये हमलावरों नें लोहे के रॉड, फाइटर, चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से हमला गया था। सभी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version