काठमांडू। नेपाल से पिछले वर्ष 54 अमेरिकी नागरिकों को विभिन्न आरोप में डिपोर्ट किया है। इनमें अधिकांश धर्मांतरण के काम में शामिल होने वाले अमेरिकी नागरिक शामिल हैं तो कुछ वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध तरीके रहते हुए पाए जाने के कारण निष्कासित हुए।

नेपाल के इमिग्रेशन विभाग के रहे रिकार्ड के मुताबिक 01 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक में 54 अमेरिकी नागरिकों को देश से निष्कासित किया गया है। विभाग के प्रवक्ता ईश्वरी दत्त ने कहा कि नेपाल के प्रचलित कानून के मुताबिक अन्य देशों के अवैध नागरिकों के साथ अमेरिकी नागरिकों को भी डिपोर्ट किया गया है।

इसके कारणों को बताते हुए दत्त ने कहा कि नेपाल से डिपोर्ट किए गए 54 अमेरिकी नागरिकों में से 45 को नेपाली कानून का उल्लंघन करने और शेष को वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध तरीके से रहने के कारण डिपोर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी के निष्कासन की औपचारिक जानकारी काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास को दी गई है।

नेपाल के कानून के उल्लंघन के आरोप में डिपोर्ट किए गए सभी अमेरिकी नागरिक प्रत्यक्ष रूप से धर्मांतरण के काम में सक्रिय थे। नेपाली कानून के मुताबिक पर्यटकीय वीजा या वर्क परमिट लेकर आने वाला कोई भी विदेशी नागरिक के किसी भी बहाने से धर्मांतरण के काम में लगने को गैर कानूनी बताया गया है। धर्मांतरण के आरोप में नेपाल से निष्कासित विदेशी नागरिकों में अमेरिका के बाद दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिक भी शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version