रांची। साहिबगंज में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब तक कुल 78 मरीज चिह्नित किये गये हैं। साहिबगंज मंडरो प्रखंड के नगरभीट्ठा गांव में ब्रेन मलेरिया से बच्चों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ब्रेन मलेरिया से पीड़ित 16 माह की बच्ची प्रमिला पहाड़िन की मौत मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। इसके साथ ही ब्रेन मलेरिया से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है।
पांच बच्चों की मौत के बाद शुरू हुई जांच
इससे पहले पांच बच्चों की मौत गांव में ही हुई थी। रविवार को जिला प्रशासन को गांव के पांच बच्चों की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद स्वास्थ्य टीम को वहां भेजा गया। जांच पड़ताल शुरू हुई तो सोमवार तक नगरभिट्ठा गांव में 55 लोगों में ब्रेन मलेरिया का लक्षण पाया गया। इसके बाद गांव में ही सभी का इलाज शुरू हुआ।
सोमवार की रात तबीयत बिगड़ने पर नगरभिट्ठा निवासी चौबे पहाड़िया के चार बच्चे-छह वर्षीय प्रेमी पहाड़िन, आठ वर्षीय पिंकी पहाड़िन, सात वर्षीय मोनू पहाड़िया एवं 16 माह की बच्ची प्रमिला पहाड़िन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डाक्टर की देखरेख में सभी का इलाज शुरू किया गया। जहां मंगलवार की शाम प्रमिला पहाड़िन की मौत हो गयी। वहीं, तीन अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है।
अब तक 78 मरीज चिह्नित
जिले में सोमवार तक ब्रेन मलेरिया के 64 मरीज चिह्नित किये जा चुके थे। इनमें बोरियो के नगरभिट्ठा में 55, चतरो के दो, दमदमा के एक और बोरियो के धपानी पहाड़ के छह मरीज शामिल हैं। इनमें नगरभिट्ठा की एक बच्ची की मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को 14 नये मरीज मिले थे।