रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार द्वारा सदन में पेश बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। मरांडी ने कहा कि यह बजट देखने में बड़ा है लेकिन प्राण विहीन है, ताकत विहीन है। उन्होंने कहा कि बजट में दूरदर्शिता का घोर अभाव है। इससे न राज्य की बेरोजगारी दूर होने वाली है न गरीबी दूर होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुनावी घोषणाओं को बजटीय धरातल पर उतारने में पूरी तरह विफल साबित हुई। यह जनादेश का अपमानित करने वाला बजट है।
खोखला और घिसा पिटा बजट, दूरदर्शिता का अभाव: बाबूलाल मरांडी
Previous Articleयह सबको जोड़ने वाला बजट: हेमंत सोरेन
Next Article राज्य का बजट जन कल्याणकारी और सराहनीय : राजद
Related Posts
Add A Comment