रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आज रांची स्थित ऑर्किड हॉस्पिटल पहुंचे, जहाँ उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और राज्यसभा सांसद महुआ माझी से मुलाकात की। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने दोनों नेताओं का हालचाल लिया और उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें ऑर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि राधाकृष्ण किशोर को ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. निशीथ कुमार के मार्गदर्शन में उपचार दिया जा रहा है। उनके छाती का सीटी स्कैन किया गया है, जिसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया है। उन्हें अगले 24 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, और गुरुवार को जरूरी जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंत्री राधाकृष्ण किशोर को मधुमेह जैसी पुरानी बीमारी भी है, जो उनकी स्थिति को और चुनौतीपूर्ण बनाती है।

वहीं, राज्यसभा सांसद महुआ माझी के बारे में जानकारी दी गई कि 25 फरवरी को महाकुंभ स्नान के बाद उनकी गाड़ी लातेहार जिले में एक दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें उन्हें हाथ में चोट आई थी। उनका इलाज भी ऑर्किड हॉस्पिटल में चल रहा है, और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version