रांची। सिरमटोली फ्लाईओवर पर रैंप बनाने का विरोध जारी है। शनिवार को कांके में भी आदिवासी संगठनों का विरोध देखने को मिला। कांके चौक पर पड़हा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी। मौके पर हेडक्वार्टर डीएसपी अमर पांडे कांके थाना की पुलिस के साथ मौजूद थे और बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करने की कोशिश करते दिखे।

सरना समिति द्वारा बुलाई गयी इस बंदी में 40 से अधिक आदिवासी संगठन और सरना समितियां शामिल हैं। एक दिन पहले शुक्रवार शाम मोर्चा के बैनर तले आदिवासी संगठनों ने मशाल जुलूस निकालकर लोगों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया था।

वहीं धार्मिक-सामाजिक संगठनों, दुकानदार संघों, बस-ट्रक और ऑटो रिक्शा एसोसिएशन से बंद का समर्थन करने की अपील की थी। हालांकि एंबुलेंस, अस्पताल और परीक्षा जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version