डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय से सोमवार को भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बरी हो गए।
बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में दोष मुक्त करार दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय प्रत्याशी रहे पवन सिंह के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में चार मामला दर्ज हुआ था। सोमवार को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उन्हें एक मामले में बरी कर दिया।