रांची। रांची जिला प्रशासन बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के आदेश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने श्याम नगर, झाबरी पेट्रोल टंकी के पास छापेमारी की।

इस दौरान, परिवहन चालान की जांच करने के लिए एक बालू लदे हाईवा (संख्या जेएच01- डीएन0894) को रोकने की कोशिश की गयी। लेकिन चालक सोनाहातु की ओर भाग गया।

जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन की टीम ने सिल्ली थाना में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। चालक पर सरकारी काम में बाधा डालने और खनन से जुड़े नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध खनन की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि इसे पूरी तरह से रोका जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version