अनिल पालटा को रेल डीजी, पंकज कंबोज बने पुलिस हाउसिंग निदेशक
रांची। सरकार ने दो आइपीएस का तबादला किया है। साथ ही पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत डीजी एमएस भाटिया समेत पांच आइपीएस को पोस्टिंग भी दी गयी है। इसके अलावा अनिल पालटा को रेल डीजी बनाया गया और पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का निदेशक बनाया है। इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की देर शाम जारी कर दी गयी है।

जाने कौन कहां गये
– होमगार्ड डीजी के पद पर पदस्थापित अनिल पालटा को रेल डीजी बनाया गया।

– पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत एमएस भाटिया को होमगार्ड डीजी बनाया गया।

– आइजी प्रोविजन के पद पर पदस्थापित पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का निदेशक बनाया किया गया।

– पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत शुभम खंडेलवाल को सिमरिया एसडीपीओ बनाया गया।

– पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत गौरव गोस्वामी को एसडीपीओ पतरातू बनाया गया।

– पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत वेदांत शेखर को सीडीपीओ किस्को बनाया गया।

– पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत शिवम प्रकाश को सीडीपीओ चक्रधरपुर बनाया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version