रांची। प्रदेश राजद के महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा है कि सोमवार को विधानसभा में पेश होनेवाला हेमंत सरकार का बजट ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि बजट में निश्चित रूप से राज्य के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया जाएगा। इसमें ग्रामीण विकास, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ, ऊर्जा, उद्योग, कौशल विकास के साथ युवाओं तथा महिलाओं व अन्य क्षेत्रों को सुदृढ़ बनाने पर विशेष फोकस रहेगा।

यादव ने रविवार को कहा कि महागठबंधन सरकार-टू में काफी अच्छा काम हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएजी की रिपोर्ट कहा गया है कि कोविड आपदा के समय केंद्र सरकार से कुल राशि का सीमित हिस्सा हीं राज्य सरकार ने खर्च किया था, जिससे स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई थी। यादव ने कहा कि सीएजी का यह कहना बिल्कुल निराधार है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड काल में काफी ऐतिहासिक और सराहनीय काम किया था। देश विदेश में फंसे लोग और मजदूरों को सरकार ने हवाई जहाज और रेलवे से झारखंड लाया था। अपने राज्यों के अलावा दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन सहित जरूरी उपकरण और दवाइयां मुहैया कर मदद की गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version