रांची। सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल को बड़ा झटका लगा है। हाइकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे बेल देने से इनकार कर दिया है। इससे पहले रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट ने उसे बेल देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अमित ने हाइकोर्ट में जमानत की गुहार लगायी थी। इडी ने इस संबंध में कांड संख्या 01/2023 दर्ज किया है।
दरअसल लैंड स्कैम की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम की गिरफ्तारी हो चुकी है। हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की बेंच में अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई हुई।