नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होने वाले भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की जबरदस्त धूम देखेगी। यह पूरा महीना त्योहारों का है। वह देशवासियों को इन त्योहारों की बधाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के दिन कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘उगादि’ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में ‘गुड़ी पड़वा’ मनाया जाता है। विविधता से भरे हमारे देश में अलगे कुछ दिन में असम में ‘रोंगाली बिहू’, बंगाल में ‘पोइला बोइशाख’ कश्मीर में ‘नवरेह’ का उत्सव मनाया जाएगा।