रांची। मंत्री इरफान अंसारी इन दिनों भाजपा विधायक सीपी सिंह से काफी आहत हैं। बजट सत्र के दौरान सदन में सीपी सिंह द्वारा की गयी आलोचना से आहत इरफान अंसारी ने सीपी सिंह पर गाली पढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस तरह के शब्दों का प्रयोग वे मेरे खिलाफ कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है।

विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सीपी सिंह लगातार मेरे खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने भी सदन में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये थे, वहीं दूसरी ओर सीपी सिंह ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया और जिस तरह से उन्होंने हमारे डीजीपी को अपशब्द कहा, वह ठीक नहीं है।

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सीपी सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है, इसीलिए ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। डीजीपी अच्छे इंसान और अच्छे अधिकारी हैं, आप कानून व्यवस्था पर बोल सकते हैं लेकिन एक पदाधिकारी पर कैसे बोल सकते हैं। इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि संभल जाइए, यह भाजपा की सरकार नहीं है, यह हमारी सरकार है, सम्मान कीजिए, सम्मान मिलेगा, कभी हमें गाली देते हैं, आज उन्होंने डीजीपी को गाली दी। उन्हें डीजीपी से माफी मांगनी चाहिए।

मुझे दिन-रात गाली देते हैं सीपी सिंह
मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक सीपी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अल्पसंख्यक हूं, वे मुझे दिन-रात गाली देते हैं। मेरी 18% आबादी है, जिसके दम पर मैं जीतकर आया हूं। मैं भले ही मुस्लिम दलित हूं, लेकिन मेरा भी सम्मान है, मैं सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी भाषा पर लगाम दीजिए और डीजीपी से जो कहा है, उसके लिए माफी मांगिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version