आजाद सिपाही संवाददाता
रांची/जमशेदपुर। जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर में अमलतास सिटी के पास स्थित भूमिहार मेंशन में मुठभेड़ में ढेर मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर अनुज कनौजिया की तलाश न केवल यूपी एटीएस कर रही थी बल्कि खुद मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी उसकी तलाश में लगे हुए थे। इस बात का खुलासा पुलिस की पड़ताल में हुआ है। वहीं जानकारी के अनुसार वह जिस भूमिहार मेंशन में रह रहा था वहां उसके ऊपर 22 सीसीटीवी की निगरानी थी।
एनकाउंटर के बाद हुए पोस्टमॉर्टम के बाद मिली जानकारी के अनुसार शार्प शूटर अनुज कनौजिया को एसटीएफ ने 6 गोलियां मारी थीं। शनिवार की रात पुलिस की घेराबंदी को देखकर अंदर से ही गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। उसने दो बम भी फेंके थे। घटना स्थल से पुलिस ने 26 खोखा बरामद किए हैं।
अनुज की पत्नी पर थी गुर्गों की नजर
अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी खोज रहे थे। अंसारी गैंग के लोग उसको मारना चाह रहे थे। मुख्तार के गुर्गों की नजर अनुज की पत्नी पर थी। अनुज कनौजिया की पत्नी रीना काफी खूबसूरत है। अनुज की पत्नी रीना भी पति को बचाने में काफी सावधानी बरतती थी। मुख्तार के कुछ गुर्गों की नजर रीना पर थी और वह अनुज को रास्ते से हटाने की कोशिश में थे।
बताया जाता है कि रीना सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं है, बल्कि दिमाग से भी काफी तेज है। वो अनुज के क्राइम में मदद करती थी। फरारी के दौरान अनुज को मोबाइल फोन, सिम और दूसरा सामान वही पहुंचाती थी। पुलिस ने बहुत कोशिश की कि वो रीना के जरिए अनुज तक पहुंच जाए लेकिन रीना इतनी होशियार है कि पुलिस को अपने पति अनुज की भनक तक नहीं होने दी।