रांची। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीला और गुलाबी राशन कार्डधारियों का इ-केवाइसी करने के लिए इ-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया गया है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार, 21 मार्च से 27 मार्च 2025 तक जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार राशन कार्डधारियों के निवास स्थान पर जाकर इ-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
31 मार्च है अंतिम तिथि
खाद्य विभाग द्वारा इ-केवाइसी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है। जिले के सभी पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे समय पर इ-केवाइसी करा लें, ताकि उनके राशन कार्ड सक्रिय रह सकें और वे सरकारी लाभ प्राप्त कर सकें। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीडीएस दुकानदार घर-घर जाकर राशन कार्डधारियों का इ-केवाइसी कर रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत राशन कार्डधारियों का इ-केवाइसी समय पर पूरा हो।
उपायुक्त की अपील-जल्द करायें इ-केवाइसी
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना इ-केवाइसी करा लें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।