फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने शनिवार की रात 12 बजे से रविवार सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया। इस दौरान 57 आराेपित गिरफ्तार किए गये हैं, जो विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ ने रविवार काे बताया कि वारंटियों, एनबीडब्ल्यू व एसआर केसो में वांछित आराेपिताें काे धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 53 एनबीडब्ल्यू वारंटी, दो एसआर केसों में वांछित और दो अन्य मामलों में वांछित आराेपिताें को जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आराेपिताें को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।