-लूटे गये मोबाइल,बाइक, हथियार व मादक पदार्थ बरामद
पूर्वी चंपारण। जिला के मुफस्सिल थाना पुलिस ने चंद्रहिया लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमित ठाकुर और आदित्य कुमार उर्फ रिपू सिंह के रूप में हुई है।

बीते 5 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया में लूट की वारदात हुई थी। घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर डीएसपी-2 जितेश पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा है।जिनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक,लूटे गये मोबाइल बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है।पुलिस ने दोनो आरोपियों की निशानदेही पर पटखौलिया गांव में शालू सिंह उर्फ विशाल के घर से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और डेढ़ किलो मादक पदार्थ भी बरामद किया है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में अमित ठाकुर का अपराधिक रिकार्ड है।इसके विरूद्ध मोतिहारी नगर थाना व तुरकौलिया में लूट के तीन मामले दर्ज है। छापेमारी टीम सदर 2 डीएसपी जितेश पाण्डेय,मुफस्सिल थानाध्यक्ष रवि रंजन और अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह,पीएसआई सत्येन्द्र कुमार सिंह,गोपाल कुमार कुमार गौरव व तकनीकी शाखा के पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version