अगस्त, 2023 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए यह साल की सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्मों में शामिल हो गई थी। अब मेकर्स ने ‘जेलर-2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है और फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच फिल्म से सुपरस्टार रजनीकांत का पहला लुक भी सामने आ गया है। पोस्टर में वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं, जिससे जाहिर होता है कि इस बार भी दर्शकों को दमदार एक्शन देखने को मिलेगा।

निर्माताओं ने ‘जेलर 2’ की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक दमदार पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था, “मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू। ‘जेलर 2’ की शूटिंग शुरू हो रही है।” इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्देशन एक बार फिर नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं, जिन्होंने पहले भाग की भी कमान संभाली थी। उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है।

‘जेलर’ में रजनीकांत के साथ मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे सितारे नजर आए थे। अब इसके सीक्वल में किन कलाकारों की एंट्री होगी, यह देखना दिलचस्प होगा। फिल्म ‘जेलर’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version