नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पटल पर दस्तावेज रखने की कार्रवाई पूरी की। उसके तुरंत बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया।

इससे पहले आज संसद परिसर में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसदों ने डीलिमिटेशन के मुद्दे पर संसद के बाहर प्रदर्शन किया। कई प्रदर्शनकारियों ने टी शर्ट पहन रखी थी, जिस पर जो कुछ लिखा गया था, उसे आपत्तिजनक माना गया। डीएमके के राज्यसभा सदस्य तिरुचि शिवा ने भी वही टी शर्ट पहन रखी थी।

पता चला है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसका नोटिस लिया। उन्होंने कहा कि आज इससे पहले जो कुछ यहां हुआ, वह अनुचित था। इस पर चर्चा के लिए उन्होंने नेता सदन, नेता विपक्ष को अपने चैंबर में चर्चा के लिए बुलाया और इसके साथ ही उन्होंने दोपहर 12:00 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का ऐलान कर दिया।

उल्लेखनीय है कि संसद के अंदर किसी भी तरह का बैनर पोस्टर तथा प्ले कार्ड वगैरह प्रदर्शित करने पर पहले से ही मनाही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version