– दूसरी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में भी मजबूत हुआ रुपया
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये की कीमत में मजबूती का दौर लगातार जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज दिन भर के कारोबार के बाद 14 पैसे की मजबूती के साथ 86.43 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा 86.57 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की कमजोरी के साथ 86.64 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया कमजोर होकर 86.68 के स्तर तक पहुंचा। लेकिन बाद में इसने रिकवरी करके 86.41 रुपये प्रति डॉलर तक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त रुपया सर्वोच्च स्तर से दो पैसे गिरकर 86.43 के स्तर पर बंद हुआ।

डॉलर के साथ ही रुपये ने आज दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में मजबूती दर्ज की। ब्रिटिश पॉण्ड (जीबीपी) आज पूरे दिन के कारोबार के बाद रुपये की तुलना में 41 पैसे की कमजोरी के साथ 112.12 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह यूरो आज के कारोबार के बाद रुपये की तुलना में 57 पैसे की कमजोरी के साथ 94.22 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा चीनी मुद्रा चाइनिज युआन रेनमिनबी (सीएनवाई) रुपये की तुलना में 3.29 पैसे की कमजोरी के साथ 11.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मुद्रा बाजार के जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार की मजबूती और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के कारण रुपये की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती का रुख बना है। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत में आई गिरावट से भी रुपये को सपोर्ट मिला है।

मार्केट एक्सपर्ट अंशुमन चौधरी के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से स्टॉक मार्केट में की जा रही खरीदारी और कच्चे तेल की कीमत में बने दबाव के कारण आने वाले दिनों में भी रुपये की कीमत में मजबूती आने की संभावना बनी हुई है। अगर विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी तेज की गई और कच्चे तेल की कीमत भी मौजूदा स्तर के आसपास बनी रही, तो इसी सप्ताह भारतीय मुद्रा की कीमत 86.10 से लेकर 86.20 रुपये प्रति डॉलर तक भी पहुंच सकती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version