बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से सलमान ने ‘टाइगर-3’ के बाद करीब डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर में सलमान के साथ साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चूंकि ईद के बाद कई छुट्टियां पड़ रही हैं, इसलिए ट्रेड एक्सपर्ट्स और फैंस की नजरें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं। अब फिल्म ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म ‘सिकंदर’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई की थी। उसके बाद अब पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर ने भारत में पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये कमाए हैं। सलमान खान की ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ प्रसिद्ध निर्देशक एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है। मुरुगदॉस इससे पहले आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ बना चुके हैं, जो बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में से एक थी। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे शानदार कलाकार सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से त्रस्त होकर इसके खिलाफ आवाज उठाने का फैसला करता है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा।